इस वेबसाइट के उद्देश्य
उमा महेश्वर सेवा ट्रस्ट के कार्यों एंव उद्येश्यों को आगे बढ़ाना।
सनातन धर्म के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना एंव जोड़े रखना।
जूना अखाड़ा सनातन धर्म की सबसे बड़ी एंव प्राचीन संस्था है, जिसको ख़ुद आदी शंकराचार्य जगतगुरु (साक्षात भगवान शिव का रूप) ने धर्म की रक्षा के लिए स्थापित किया था। जो कि निरंतर इस कार्य का विभिन्न तरीकों से पालन करती आ रही है।
भक्त ज़न जो भी धार्मिक कार्य व यात्रा करे, वो पूरे विधि विधान द्वारा करे, ना कि सिर्फ औपचारिक रूप से करे (चाहें वो भक्त के द्वारा हो या उनके पंडितों/ब्राह्मणों द्वारा हो)
इस वेबसाइट के माध्यम से आयुर्वेदिक दवाओं एंव उत्पादों को बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है, जो कि सन्यासियों द्वार उनके जीवन-यापन एंव ट्रस्ट के कार्यों (धर्म रक्षा, प्रचार-प्रसार एंव सामाजिक उत्थान) के लिए धन अर्जित करने के लिए बनायें जातें हैं। ना कि बड़ी बड़ी कंपनियों की तरह जो सनातन धर्म के आयुर्वेद के ज्ञान से उत्पाद बना कर अपनी तिजोरियों को भर रही हैं। और उन कंपनियों के मालिक उस पैसे से अपने शानो-शौकत को पूरा करते हैं।
अतः आप सबसे निवेदन है कि, आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस ट्रस्ट “उमा महेश्वर सेवा ट्रस्ट” से जुड़े और धर्म रक्षा, प्रचार-प्रसार एंव सामाजिक उत्थान में अपना योगदान दें।